10 वर्ष का मो0 नाजिस हुसैन लापता

10 वर्ष का मो0 नाजिस हुसैन लापता

पूर्णियां मरंगा थानाक्षेत्र के लालगंज का मो0 जाबिर हुसैन का पुत्र मो0 नाजिस हुसैन उम्र 10 वर्ष रंग गौरा लम्बाई 4 फिट घर से दिनांक 06-08-2024 को दिन मंगलवार को स्कूल के लिए घर से निकले थे स्कूल से बच्चा घर वापस नहीं आया जब खोज बिन किया तो पता चला कि नेवालाल चौक के आस पास से लापता हुआ काफ़ी खोज बिन जारी हैं पर अभी तक कोई पता नहीं चला हैं
लापता बच्चे के पिता मोहम्मद जाबिर हुसैन ने कहा कि मेरा पुत्र स्कूल के लिए घर से निकले थे मगर आज तक घर वापस नहीं लौटा है ईसकी सूचना मरंगा थानाध्यक्ष को देने के साथ साथ पुरे देश वासियों से आग्रह किया है कि मेरा पुत्र कही दिखे या नजर आऐ तों मेरा मोबाईल नम्बर 9934468846/7004480754 पर सम्पर्क कर सूचना दें

रिपोर्ट मो0 नसरुल आलम पूर्णियां बिहार

Leave a Comment

19:44