जिलाध्यक्ष स्वतंत्र अवस्थी जी के निर्देशानुसार विधानसभा अध्यक्ष की मौजूदगी में बैठक हुई जिसमें की 30 अगस्त को भोपाल में युवक कांग्रेस के तत्वाधान में neet परीक्षा एवम नर्सिंग
घोटाला के खिलाफ होने वाले उग्र आंदोलन की समीक्षा भी ली गई
आज जानकी पैलेस शाहनगर में युवक कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष संदीप द्विवेदी जी एवम अतिथि केदार लखेरा,आशीष कंदेले,अश्विनी पांडे जी द्वारा की गई बैठक में ब्लॉक युवक कांग्रेस शाहनगर की कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमे शुभम रजक को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा जितेंद्र सिंह ( उपाध्यक्ष), मोहित सोनी_कान्हा नामदेव( महासचिव) , कुलदीप बाल्मिक(सचिव), अंकित दुबे(मीडिया प्रभारी),विमल सेन (सह मीडिया प्रभारी), रोशन गुप्ता, पवन सिंह, शहजाद खान, कन्हैया सोनी सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे!
कांग्रेस विधान सभा एवम् ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा बताया गया की सत्ताधारी पार्टी का जो अभिमान है की हमने क्षेत्र को काग्रेस विहीन कर दिया है यह एक जनता को भटकाने का झूठा आडंबर है जनता सब जान चुकी है की 8 साल से क्षेत्र में और 20 सालो से प्रदेश तथा 11 साल में देश सत्ता धारी पार्टी ने क्या क्या कारनामे किए है बीजेपी सरकार जो धर्म की , जाति की राजनीति करती है यह अब ज्यादा समय नहीं चलने वाली!
तथा कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बताया गया। की वर्तमान समय में शाहनगर में अवैध शराब की बिक्री दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है फिर भी न सरकार को और न यादें के विधायक कार्यकर्ताओं को इसकी चिंता है लगता है कही न कही इन सभी के सरक्षण में काम तो नही हो रहाशाहनगर की स्तिथि इतनी गंभीर है की यहां की रोड, बस स्टेंड , कालेज,अस्पताल ,विद्यालय, तहसील में अधिकारियों द्वारा रिश्वत खोरी बहुत सी समस्याय व्याप्त है जिनके खिलाफ युवक कांग्रेस,nsui, काग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए उग्र आंदोलन भी किया जायेगा
साक्षी शर्मा विधानसभा उपाध्यक्ष, सीमा सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष