गौशाला में गायों का बुरा हाल, तीन से चार गाय पड़ी मृत
फ़िरोज़ाबाद:- गौशाला में गायों का बुरा हाल, तीन से चार गाय पड़ी मृत तीन से चार दिन से मरी पड़ी हुईं हैं गाय,जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी
लगातार शिकायतों के बाद भी नहीं हुआ सुधार,राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष पहुंचे मौके पर
बीमार पड़ी गायों की आंखों को नोंच ले गए जानवर,बीमार गायों को नहीं मिलता इलाज़
डॉक्टर भी करते है खानापूर्ति,मृत पड़ी गायों का नहीं किया गया अंतिम संस्कार
ब्लॉक नारखी के नारखी धौकल गौशाला का है पूरा मामला
रिपोर्ट अवधेश कुमार
फ़िरोज़ाबाद