Follow Us

केन्दुझर जिला भूमिका चिकित्सालय की ओर से 78वें स्वतंत्रता दिवस पालन किया गया

केन्दुझर: भूमिका चिकित्सालय, केन्दुझर के अनुकूल ७८वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में, धर्मधारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संतोष सेठी, सम्मानित अतिथि के रूप में ओडिशा गांधी विचार परिषद के अध्यक्ष श्री भक्त वत्सल महंती, भूमिका चिकित्सालय के जोनल मैनेजर श्री कर्णाटक किशोर जेना ने स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए महापुरुषों की संघर्ष कहानी सुनाई। आत्म-चिंतन के साथ कार्तव्य परायण होने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में भूमिका चिकित्सालय के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सहयोगी कार्यकर्ता सक्रिय रूप से भाग लिए। दशपल्ला की मिट्टी की स्वर की ओर से श्री कर्णाटक किशोर जेना महाशय को उत्तरीय प्रदान करते हुए, वक्ता वत्सल महंती ने सम्मानित किया। सभी ने निष्ठा से कार्य करने के लिए शपथ ली।

संवाददाता: ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम पात्र, केन्दुझर (ओडिशा)

Leave a Comment