
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
खेल ने ली युवक की जान इलाज के दौरान तीसरे दिन रात्रि 2 बजे युवक ने ले अंतिम सांस
हजारीबाग: इचाक प्रखंड के अंतर्गत डाढा़ पंचायत के ग्राम करमटांड़ का रहने वाला मिथुन कुमार ने ली रांची रिम्स में अंतिम सांस बताते चले की मिथुन कुमार तूरी उम्र 24 वर्ष पिताजी कुलदीप तूरी मिथुन कुमार तुरी मुंबई में मजदूरी करते थे।उनके चार भाई और दो बहन है ।मिथुन तुरी चौथ भाई थे। मिथुन तूरी की मां गुजर गई थी। उन्हें के कार्यक्रम में मिथुन तूरी गांव आए थे।उनके कांच कम के दौरान दाश्वकर्मा के दिन उन्होंने फुटबॉल खेलने के लिए अपने पास की ग्राउंड में गए। थे उसी के बीच उनका फुटबॉल से पेट में अचानक से चोट आई जिसके वजह से पेट का अंधूनी हिस्सा में चोट आई उसके बाद दो दिन तक उनके पेट में थोड़ी बहुत दर्द बनी रही जब एका -एक पेट में ज्यादा दर्द उठा तो अपने सामने का बाजार बरकट्ठा में इलाज के लिए गए। उसी के दौरान डॉक्टर ने उन्हें तुरंत हजारीबाग रेफर करने को बोल हजारीबाग में पेशेंट को गंभीर देखकर डॉक्टर ने उसे तुरंत रांची रिम्स ट्रांसफर कर दिए रांची रिम्स में तीन दिन तक उसका इलाज चल वह गरीब परिवार से है।इसी के वजह से उनका इलाज के लिए पैसा चंदा कर -कर धीरे-धीरे इसका इलाज चल रहा था।जहां डॉक्टर ने ₹20000 का मांग रखे थे उसी के बीच डाढा़ पंचायत के युवाओं ने भरपूर सहयोग दिए ।ताकि मिथुन अपने परिवार में सही सलामत वापस आ जाए लेकिन तीसरे दिन रात्रि 2:00 बजे अचानक डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि इनका अंधूनी पेट में चोट लगने से अंदर का अत्री फट गई थी जिसके वजह से इसकी जान गई ।अगर समय पर इसका इलाज हो जाता। तो यह बच सकता था। बॉडी को पोस्टमार्टम कर गांव लाया गया।गांव में मातम से छाए हुए ।हैं ।परिजनों का रो रो के बुरा हाल है।छोटी बहन रो रो के तमाम गांव वाले एवं रिश्तेदारों से अपने भाई की गुहार लगा रहे। हैं। कि हमारा भाई कहां है। उसे घर ले आओ उसका पिताजी जो कि अभी-अभी अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार कर कार्यक्रम कंप्लीट किए थे। उसी के बीच उनका जवान बेटे को अग्नि संस्कार करने में टूट सी गए। हैं। अभी तक प्रशासन विधायक मुखिया कोई भी सहयोग के लिए आगे नहीं आया है ।बाकी गांव में सामाजिक लोगों का कहना है। कि इस घटना को हम विधायक एवं मुखिया जी से इस परिवार के लिए सहयोग का इच्छा जाहिर करते हैं। ताकि इस गरीब परिवार का सहयोग हो सके