डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी की तबीयत अचानक बिगड़ी, एसआरएन में कराया गया भर्ती उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी की पत्नी राजकुमारी मौर्य की तबीयत रविवार की देर रात अचानक बिगड़ गई। लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद उन्हें एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। केशव प्रसाद मौर्य ही अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे। उन्हें एसआरएन अस्पताल के कॉर्डियोलॉजी इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गयायहां चिकित्सकों की टीम ने मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा की देखरेख में उनका उपचार किया। चिकित्सकों ने बताया कि राजकुमारी मौर्य को ब्लड प्रेशर लो होने की वजह से बेचैनी की शिकायत थी। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है। किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। इस मौके पर तमाम भाजपा के नेता अस्पताल पहुंच गए।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर