
नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग।
इचाक में प्रखंड स्तरीय खेलों झारखंड कार्यक्रम आयोजित ।
इचाक प्रखंड के जीएम इंटर कॉलेज के मैदान में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड 2024- 25 का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड के उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार मेहता, 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, पूर्व बीस सुत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, बीपीओ डॉ वंदना श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के पूर्व सम्मानित अतिथियों को बुके देखकर सम्मानित किया गया जबकि उद्घाटन के पश्चात प्रखंड के दो शिक्षक प्रदीप कुमार दास और संजय कुमार मिश्रा की आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। अतिथियों ने कहा कि खेल बच्चों के जीवन में एक अहम पाठ है। वहीं बीईईओ किशोर कुमार ने प्रतिभागियों को उत्साह बढ़ाया। खेल में मिडिल स्कूल डाढ़ा, मध्य विद्यालय बरकाखुर्द, मध्य विद्यालय डुमरौंन, देवकुली, मध्य विद्यालय कारीमाटी, उर्दू मध्य विद्यालय मकतब, मध्य विद्यालय हदारी, मध्य विद्यालय कुरहा, प्राथमिक विद्यालय सिरसी, मध्य विद्यालय मंगुरा समेत दर्जनों विद्यालय के प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 17, अंडर-19 में 100 मीटर , 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर एवं 800 मीटर दौड़ में प्रखण्ड विद्यालय के बालक एवं बालिकाएं सम्मिलित हुए। सभी अलग-अलग खेलों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को चयन करते हुए अतिथियों के द्वारा मेडल बनाकर और मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया। विभिन्न खेलों में प्रथम श्रेणी में आए प्रतिभागियों में कुंदन कुमार यादव, निधि प्रिया, हरीश कुमार, सानिया कुमारी, सनी कुमार, पम्मी कुमारी, अभिषेक कुमार, साक्षी कुमारी, अंकित कुमार, माया कुमारी, सनी कुमार, पम्मी कुमारी, चंदन कुमार, अजीत कुमार और आशा कुमारी वहीं द्वितीय स्थान पाने वालों में अनु कुमारी, अनुभव राज, स्वीटी कुमारी, इरफान आलम, विवेक कुमार दास, नंदनी कुमारी, रोशन कुमार, आशा कुमारी, रौनक कुमार, रितिका कुमारी, आदर्श कुमार और पूनम कुमारी शामिल हैं। जबकि अब की तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों में वर्षा रानी, शक्ति कुमार, ओमकार, प्रीति कुमारी, अल्ताफ अंसारी, मनीषा कुमारी, अनु कुमारी, सुबोध कुमार यादव, पीयूष कुमार, आलोक कुमार और बुलबुल गुप्ता शामिल है। इसके अलावा कई प्रतिभागियों ने अन्य खेलों में अपना-अपना अहम स्थान प्राप्त किया। इसे सफल बनाने में शिक्षक लक्ष्मण कुमार, एनुल अंसारी, संजय मेहता, सीआरपी हृदयाशु कुमार, रामशरण शर्मा, रविंद्र कुमार यादव, शिक्षक अरुण कुमार, महेश कुमार मेहता, कैलाश प्रसाद मेहता, कुलदीप कुमार मेहता, प्रकाश कुमार राम, बालेश्वर प्रसाद, राजीव कुमार, राजकुमार प्रसाद, सुरेंद्र कुमार राणा, खेल शिक्षक किरण कुमारी, अभिनव गुप्ता, रिसोर्स शिक्षक थॉमस पासवान, इंद्रदेव प्रसाद मेहता, सुनीता कुमारी, मीणा सिंह, स्वेता आनंद, मीणा कुमारी, रश्मि प्रतिमा कुजूर, कांति कुमारी, दीपक कुमार, देव नारायण मेहता, अनंत कुमार, सुशील कुमार, तालेश्वर प्रजापति, लखन कुमार मेहता, अमित कुमार सिंह, बिनोद पासवान, अनुसेबक रामजी प्रसाद, परमात्मा कुमार समेत अन्य लोगो का सराहनीय सहयोग रहा।