Follow Us

राजपूत समाज नाराज सरकारों से आनंदपाल प्रकरण पर समाज के नामित प्रतिनिधियों की बैठक

रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)

राजपूत समाज नाराज सरकारों से आनंदपाल प्रकरण पर समाज के नामित प्रतिनिधियों की बैठक प्रेसवार्ता के आयोजन के साथ सम्पन्न हुई। सांवराद प्रकरण में तत्कालीन राज्य सरकार ने संघर्ष समिति एवं सरकारी प्रतिनिधियों के मध्य हुये समझौते पत्र से परे जाकर षड्यंत्रपूर्वक एफ.आई. आर. सं. 115/2017 थाना जसवंतगढ़ की जांच भी सी.बी.आई. से करवाकर समाज पर कुठाराघात करते हुए समाज के सभ्य लोगों को फसाने का गैरकानूनी कृत्य किया है। जिससे समाज में गहरी रोष की भावना व्याप्त हो गई है।
हम माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से इस संदर्भ में बात करेंगे कि राजपूत समाज के साथ न्याय करावें।
अन्य वक्ताओं ने भी सी.बी.आई. द्वारा चालान पेश करने पर कटु शब्दों में निंदा की और कहा कि अब तो कोर्ट ने भी आनंदपाल एनकाउंटर को फेक एनकाउंटर बताते हुए सी.बी.आई. द्वारा प्रस्तुत क्लोजर रिपोर्ट अस्विकार करने के साथ एनकाउंटर में सम्मिलित पुलिस कर्मीयों के विरुद्ध धारा 147, 148, 302, 326, 325, 324 सहपठित धारा 149 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध का प्रसंज्ञान लेने के साथ, इस प्रकरण को नियमित फौजदारी प्रकरण के रुप में दर्ज किये जाने के आदेश दिये।
इस बैठक एवं प्रेसवार्ता में श्री राजपूत सभा अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई उपाध्यक्ष प्रताप सिंह राणावत, संगठन मंत्री धीर सिंह शेखावत, सहमंत्री मोहन सिंह बगड़, कोषाध्यक्ष प्रधुम्न सिंह मूंडरू, पृथ्वी सिंह कालीपहाड़ी, लोकेन्द्र सिंह लोटवाड़ा, शंकर सिंह शेखावत, गोपाल सिंह रोजदा, रावणा राजपूत सभा से मनजीत सिंह सांवराद, मोहन सिंह हाथोज आदि के साथ समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment