
उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में भागवत कथा के समापन पर पत्रकार मयंक यादव द्वारा हुआ विशाल भंडारे का आयोजन
उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में भागवत कथा के अंतिम दिन विशाल भंडारे का पत्रकार मयंक द्वारा आयोजन किया गया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन व उनके पुत्र अखिल जैन व पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी निर्मोज यादव व सचिन यादव वचौधरी चमन सिंहमुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे
भंडारे में मुख्य
कार्यकर्ता दीक्षित चौहान नितिन चौहान दीपू पाल पवन पाल पंडित नरेश शर्मा मंगू सिंह राजकुमार गुर्जर सिंह मनोज यादव वकीलद्वारा समस्त कॉलोनी वासियों को प्रसाद का वितरण किया गया औरभगवान श्री कृष्ण जी की छठी कोभी मनाया गया प्रसाद को ग्रहण करने के लिए काफी संख्या में भक्तजन पहुंचे वही OAसुपरमार्ट kirana store KS Chawla 1100-1100 भंडारे में सहयोग के रूप में दिए जिनका पत्रकार मयंक यादव ने बहुत आभार व्यक्त किया इस इस आयोजन में समस्त कॉलोनी वासियों का बहुत सहयोग रहा