सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
छप्पन भोग प्रसाद के साथ भक्तों ने गए गीत
सोनभद्र। रावटसगंज नगर स्थित चांदी होटल के समीप सोमवार देर शाम भादव अमावस्या को दादी सती बनारसी दादी का उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया, इसमें नगर के सभी संभ्रांत लोगों ने मां के पूजन आरती कर दर्शन किया।
वही
शंकर प्रसाद केजरीवाल
ने बताया कि माता मंदिर का सिंगार करते हुए 56 भोग प्रसाद चढ़ाया गया वहीं श्रद्धालुओं द्वारा गीत गारी वी भजन कीर्तन करते हुए मां का आराधना की गई। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर माता रानी का गीत गाते हुए नित्य कर एक दूसरे का उत्साह वर्धन किया । वही रवि केजरीवाल ने दादी का श्रृंगार कराया, पूर्व संध्या चौदस को रात्रि भर नीरज केजरीवाल ने सुन्दर सुन्दर भजन प्रस्तुत किया। सभी माताएं बहनें पर झूमे।
इस मौके पर
देवांशु केजरीवाल, नीरज केजरीवाल, इन्द्र कुमार केजरीवाल, मनोज केजरीवाल, चंद्र प्रकाश केजरीवाल, पवन कुमार केजरीवाल,कुहू अग्रवाल,हर्षित केजरीवाल, श्याम लाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।