सहारनपुर खबर
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की जबरदस्त कार्रवाई*
*➡️अपराधियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया कर अपराधो को जमींदोज करने वाले थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की 4 वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई*
*➡️छोटे-बडे अपराधो मे लिप्त 4 वारंटी कुलदीप, नौशाद,इरफान एवम अकरम चढ़े थाना चिलकाना पुलिस के हत्थे*
*➡️यूपी गुंडा एक्ट,आर्म्स एक्ट,जानलेवा हमला,चोरी,नशा तस्करी,एवम जालसाजी जैसे अपराध कर चुके हैं यह बड़े अपराधी*
*सहारनपुर*/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का हमेशा पालन कर बडे से बडे अपराधियों को अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से धूल चटाने वाले *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर करन सिंह एवम पीयूष कुमार ने अपनी सहयोगी टीम हेड कांस्टेबल अरूण तोमर,कृष्णपाल, कांस्टेबल हेमंत कुमार एवम अनुज राणा के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए 4 शातिर वारंटियों कुलदीप पुत्र बीर सिंह निवासी गांव पटनी, इरफान पुत्र शफीक निवासी फिरोजाबाद,नौशाद पुत्र रफीक निवासी ग्राम फिरोजाबाद एवम अकरम पुत्र नौशाद निवासी ग्राम टोडरपुर को रात दिन की गई छापेमारी के दौरान किया गिरफतार।इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र के लोगों ने एक बड़ी राहत की सांस ली,क्यूंकि ऐसा कोन सा जघन्य अपराध जो इन्होने ना किया हो।यही सभी बड़े अपराधी यूपी गुंडा एक्ट,नशा तस्करी,जालसाजी, जानलेवा हमला,आर्मस एक्ट,41/109 सीआरपीसी एवम चोरी जैसे बड़े अपराधो को अंजाम दे चुके हैं।पुलिस इन शातिर वारंटियों को जेल भेज चुकी है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर