खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908 मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
*आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा किया गया जिला अस्पताल का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।*
जिले में अपराधों की रोकथाम एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने हेतु एवं चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा जिले के विभिन्न चिकित्सालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखना एवं सुरक्षा को सुदृढ बनाना है।
👉 *जिला अस्पताल का निरीक्षण :-* जिला अस्पताल का निरीक्षण, लिया सुरक्षा इंतजामों का जायजा :- निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया गया एवं सुरक्षा डियूटी में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों से पूछताछ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं जिला अस्पताल में आने-जाने वालों की सूची तैयार किए जाने हेतु संधारित रजिस्टर को चैक किया गया।
👉 *सुरक्षा डियूटी में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश :-* जिला अस्पताल के औचक निरीक्षक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा सुरक्षा डियूटी में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जिला अस्पताल में आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जावें साथ ही संपूर्ण जिला अस्पताल प्रांगण में सतत पेट्रोलिंग की जावे।