संकट समूह प्रबंधक समिति की बैठक शाहगढ़ नगर परिषद सभागार में की गई जिसमें समिति के सदस्य प्रत्येक ग्राम में संकट समूह प्रबंधन समिति का गठन किया जाए नगरीय क्षेत्र वार्ड में संकट समूह समिति का गठन किया जाए कोरोना काल में ऐसे परिवार अनाथ हो गए मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार उनको तत्पर्य लाभ के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में एवं नगरी क्षेत्र में सीएमओ को तत्काल सहायता प्राप्त करने हेतु अभियान के तहत निकटतम समिति अपना योगदान दें एवं एसडीएम शशि मिश्रा बंडा तहसीलदार एल पी अहिरवार नगर पंचायत सीएमओ थाना प्रभारी नीरज जैन सीईओ प्रभात द्विवेदी काशीराम यादव मंडल अध्यक्ष शाहगढ़सांसद प्रतिनिधि भैया राम लोधी मोनू जैन मंडल महामंत्री भा जा पा जगत सिंह यादव रेवाराम लोधी उपस्थित हुए
