*सवांददाता धीरेंद्र सिंह छिंदवाडा*
1)हितग्राही करते रहे सीईओ का इंतजार।।
2)ऑफिस टाइम में सीईओ कक्ष में लगा रहा ताला।।
3)जनपद अध्यक्ष भी करती रही सीईओ का इंतजार।।
एंकर-
परासिया जनपद इस वक्त भगवान भरोसे चल रही है परासिया जनपद सीईओ को दो स्थानों का प्रभार होने के कारण सचिवों के साथ हितग्राहियों को इंतजार और परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है इतना ही नही सीईओ का इंतजार जनपद अध्यक्ष को भी करना पड़ता है लेकिन सीईओ का कोई पता नही की वे किस स्थान पर है।।
*बी.ओ*
परासिया जनपद पंचायत की सीईओ को परासिया के साथ जुन्नरदेव जनपद का भी प्रभार दिया गया है जिसके चलते दोनों ही जनपदों का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है दूर दूर से आने वाले ग्रामीणों के साथ सचिवों को भी परेशानी के साथ इंतजार करना पड़ता है दोनों ही जनपदों के हितग्राही ,सचिव ओर अध्यक्ष जब भी दूरभाष से संपर्क करते है तो सीईओ द्वारा गुमराह कर दिया जाता है और हितग्राही सचिव और अध्यक्ष उनका इंतजार करते रहते है जिसके कारण सरकार की विलास मूलक योजनाओं का लाभ न ही हितग्राहियों को मिल पा रहा है और न ही गांवों का विकास हो पा रहा है जनपद पंचायत परासिया की अध्यक्ष ने बताया कि सीईओ का मै भी इंतजार कर रही हूं आज उन्होंने आने को कहा था लेकिन अभी तक नही आई है कई हितग्राही इंतजार करते हुए चले गए और कुछ इंतजार कर रहे है दूरभाष पर चर्चा होने पर उन्होंने बी सी का बहाना बना दिया और जुन्नरदेव में होने की बात कही जब वहां की अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने कोई जानकारी नही है की बात कही सीईओ से परेशान अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर से स्थाई सीईओ की मांग भी की है पर वही जनपद सीईओ रश्मि चौहान ने सारी बातों को गलत बताते कहा कि पीड़ित लोग सम्भल कार्ड से नाम नही जुड़ा था आपत्र थे इन्ही कारणों से हम सहायता राशि नही दे पा रहेहै पर प्रयास रहेगाकि कल्याङ्कारी योजना के अंतर्गत इनको आर्थिक मदद मिल सके।।
1)बाईट-आशा अशोक अम्रवंशी(अध्यक्ष जनपद परासिया)
2)बाईट-जनिदा बी(पीड़ित की माँ)
3)बाईट-रश्मि चौहान(जनपद सीईओ)