कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा कुंए में गिरने से हुयी मृत्यु के प्रकरण में 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि मृतक के वैध वारिसान को स्वीकृत किये जाने के जारी करने के आदेश जारी किये गये हैं।
जारी आदेशनुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग गुना के प्रतिवेदन अनुसार स्व. बाबूलाल पुत्र बसंता जाटव निवासी डूंगासरा हाडा तहसील व जिला गुना की दिनांक 25 फरवरी 2024 को खेत पर कृषि कार्य के दौरान कुएं में गिरने से मृत्यु हो गयी थी।
प्रकरण में म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड एवं मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि 4 लाख की स्वीकृति मृतक स्व. बाबूलाल पुत्र बसंता जाटव, निवासी डूंगासरा हाडा तहसील व जिला गुना के वैध वारिसान श्रीमति कसुमल बाई पत्नि स्व. बाबूलाल जाटव ग्राम डूंगासरा हाडा तहसील गुना को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट