नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
प्रखंड स्तरीय झूमर प्रतियोगिता में विधायक अंबा प्रसाद हुई शामिल*
*करम पर्व के पूर्व संध्या पर शिवाडीह में आयोजित की गई झूमर प्रतियोगिता*
बड़कागांव प्रखंड स्तरीय झूमर प्रतियोगिता शिवाडीह खेल मैदान में प्रकृति पर्व कर्मा के शुभ अवसर पर झूमर प्रतियोगिता का आयोजन राजेंद्र युवा क्लब के तत्वाधान में किया गया। झूमर प्रतियोगिता का आनंद लेते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र वासियों को प्रकृति पर्व करमा पर्व की शुभकामनाएं दी । आगे उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से क्षेत्र में संस्कृति की खुशबू बिखेरती है। भाई बहन के अटूट एवं सम्मान को दर्शाने वाला त्यौहार कर्मा की शुभकामनाएं दी । प्रतियोगिता में प्रखंड के कुल 8 टीमों ने भाग लिया। भाग लेने वाले टीम में रंगू भगत अखाड़ा शिवाडीह, झकाझोर युवा झूमर टीम सांढ़, सांस्कृतिक कला मंच हरली, , कुशवाहा समाज विश्रामपुर, ऊपर टोला अखाड़ा शिवाडीह रहा। जिसमें मुख्य रूप से प्रथम स्थान रगु भगत अखाड़ा टीम शिवाडीह, द्वितीय स्थान झकाझोर झूमर टीम सांढ़ एवं तृतीय स्थान संस्कृतिक कला मंच हरली, चतुर्थ स्थान विश्रामपुर, पांचवा स्थान उपर टोला शिवाडीह एंव छठा स्थान पथलकुदुवा कांडतरी ने प्राप्त किया। सभी टीमों को मुख्य अतिथि अंबा प्रसाद के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।