ब्यूरो चीफ जिला सोलन से सुन्दरलाल
,सोमवार को कसौली छावनी क्षेत्र के अपरमाल सड़क मार्ग पर छावनी बोर्ड कसौली द्वारा 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रम पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । जिसमें कसौली के वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यंगों, महिला, व आम जनता ने भाग लिया मैराथन को छावनी बोर्ड़ के मुख्य अधिशासी अधिकारी, व बर्गेडियर कुणाल , ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर छावनी बोर्ड के मुख्यअधिशासी अधिकारी हिमांशू सावंत पर कहा कि इस स्वच्छता अभियान के पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य कसौली को स्वच्छ बनाये रखना है जिसके लिए वह लोगों जागरूकता पैदा कराना है इसलिए छावनी बोर्ड स्कूली बच्चों व स्थानीय विधायक व सांसद को भी इस अभियान में शामिल होने का आवाहन करेंगे ताकि कसौली पर्यटन स्थल को ओर जायदा स्वच्छ तथा सूंदर बनाया जा सके ।