बोरपथर थाना अंतर्गत सेलोनिजन के नंबर नदी में 16सितंबर को एक युवक अपने कुछ साथियु के साथ नदी में नहाने के लिए गया पर दुर्भाग्यपूर्ण नदी के तेज बहाव के कारण उसमे बे गए और उनकी मौत हो गई.
पानी में डूबने कीखबर को लेकर स्थानीय लोगो तत्काल बरपथर थाना को सूचित कीजा गया और थाना प्रभारी ने तत्काल सेवा हेतु गोलघा SDRF टीम को सर्च ऑपरेशन के लिया सूचित किया परंतु अधिक पानी की तेज बाबा और गहराई के कारण SDRF को तत्कालीन सफलता नहीं मिली लेकिन कुछ स्थानीयए युवक श्री joyson Terang Deopani के jeng Rongpi गांव निवासी और Rangagora निवासी samuel Terang की सहायता से मृतक कोटलशने में सक्षम हुआ.
मृतक की पहचान जप्रलंगसो के बीए किलिंग गांव के निवासी श्री राजेश किलिंग
(पिता)और एसएमटी.सेका एंग्टिपी (माता)के सुपुत्र वेल्सन बे उम्र 24 वर्ष लिया गया है.
आसाम करबी एंग्लो बोकाजन रिपोर्टर:-बिरेन तेरोंन