* वाहिद खान
* सिवनी
* 7000905588
*सिवनी में हवाई पट्टी पर नजर आया तेंदुआ परिवार..*
*हवाई पट्टी में अपने दो शावक के साथ घूमते नजर आया तेंदुआ..*
* चार्टेड प्लेन के अंदर से वीडियो किया रिकार्ड ..*
*वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल..*
*सुकतरा हवाई पट्टी का मामला..*
मध्यप्रदेश के सिवनी से 15 किलोमीटर दूर सुकतरा हवाई पट्टी में प्लेन के सामने तेंदुआ अपने दो शावको के साथ घूमते नजर आया।वही इस दिलचस्प नजारे को प्लेन के अंदर से किसी के द्वारा रिकार्ड कर लिया गया। आप वीडियो में देख सकते है,एक प्लेन सामने से आ रहा है,वही दूसरा प्लेन उड़ान भर ही रहा था,इसी दौरान पायलेट को तेंदुआ दो शावको के साथ नजर आया।जिसके बाद पायलेट ने प्लेन की स्पीड कम कर ली। गौरतलब है,कि सिवनी में प्रतिदिन ट्रेनी पायलटों को सुबह,दोपहर शाम सुकतरा हवाई पट्टी में ट्रेनिंग दी जा रही है।इसी दौरान प्लेन टेक ऑफ करते समय का ये वीडियो बताया जा रहा है। जो कि अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।