नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी स्वर्गीय पवन चमाडिया के स्मृति में तीन दिवसीय का बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी स्वर्गीय पवन चमाडिया के स्मृति में तीन दिवसीय का बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

संवादाता- विकास विश्वकर्मा शहडोल

शहडोल जिले में स्थित बुढार नगर के निवासी स्वर्गीय पवन चमाडिया के स्मृति में तीन दिन का बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसका आरंभ दिनांक 20 सितंबर को 11:00 से लेकर 22 सितंबर शाम 5:00 बजे तक चलेगा,

होटल विलास इंटरनेशनल के डायरेक्टर श्री राजेश चमाडिया ने बताया कि मेरे पूज्य पिता श्री स्वर्गीय पवन चमाडिया के स्मृति में हमने कोयलांचल क्षेत्र में के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु तीन दिवसीय बैडमिंटन की प्रतियोगिता रखी है जिसमें खिलाड़ियों के विजेता अनुसार उन्हें ट्रॉफी से पुरस्कृत भी किया जाएगा

होटल विलास के डायरेक्टर राजेश कुमार चमाडिया ने बताया कि जिन किसी प्रतिभाशालियों को इस बैडमिंटन खेल में हिस्सा लेना है वह आयोजन के कार्यकर्ताओं कृपालु सिंह तथा इरफान खान मोबाइल नंबर 6260499785,9685383480.
संपर्क कर प्रतियोगिता के बारे में पूर्ण जानकारी एवं अपना नाम दर्ज कर सकते हैं

शुभारंभ कार्यक्रम में श्री मति आशा चमाडिया,मनीष चमाडिया, मिरनालनी चमाडिया,धनपुरी नगर पालिका से हनुमान खंडेलवाल उपस्थित होकर शुभारंभ कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Leave a Comment