
खबर सहारनपुर की देहात कोतवाली से कोतवाली देहात पुलिस ने 01 शातिर आभियुक्त को नाजायज़ चाकू सहित किया गिरफ्तार….
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शस्त्र रखने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक चन्द्रसैन सैनी के कुशल नेतृत्व मे मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 01 शातिर अभियुक्त दिनेश पुत्र शंकरलाल निवासी चन्द्रलोक कालोनी थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर को एक अवैध चाकू सहित ग्राम हाकमिपुरा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मै नशे का आदी हूँ तथा छोटी मोटी चोरी कर लेता हूँ। लोगो को डराने धमकाने व लोगो पर रौब जमाने के लिये अपने पास चाकू रखता हूँ।*रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़