✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
किसानों को न्याय दिलाने सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, प्रदेश सरकार पर लगाया किसानों से छलावा करने का आरोप, राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन
कटनी। किसानों की आमदनी दोगुनी करने का सपना दिखाकर वोट बटोरने और उसके बाद किसानों के साथ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश की सरकार के खिलाफ आज कांग्रेस सड़कों पर नजर आई। 20 सितंबर को किसान न्याय यात्रा निकाल कर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार के ऊपर जमकर हमला बोला। किसानों एवं ट्रैक्टरों के साथ निकाली गई किसान न्याय यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई कचहरी चौराहे पहुंची और वहां पर ज्ञापन सौप कर किसानों को न्याय देने की मांग की गई।
प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए युवक कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार एवं प्रदेश की मोहन सरकार ने चुनाव में किसानों को समर्थन मूल्य देने का वादा किया था लेकिन अब मुकर गई है। फरवरी 2016 में देश के प्रधानमंत्री ने बरेली की रैली में कहा कि किसान भाईयों वर्ष 2022 तक मैं आपकी आमदनी दोगुना कर दूंगा। मगर मोदी सरकार के ही नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि देश के किसानों की औसत आमदनी 27 रूपये प्रतिदिन रह गई है और औसत कर्ज प्रति किसान 74 हजार रूपये हो गया है। यह इसलिए हुआ कि बीते दस वर्षों में खेती की लागत 25 हजार रूपये हेक्टेयर बढ़ा दी गई। टेक्टर व खेती के उपकरणों पर 12 प्रतिशत जीएसटी, खाद पर 5 प्रतिशत, कीटनाशक दवाईयों पर 18 प्रतिशत, डीजल की कीमत 35 रूपये प्रति लीटर बढ़ गई। कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा आज 20 सितंबर शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे गणेश चौक कटनी से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड में मेंन रोड होते हुए आजाद चौक, मिशन चौक से कचहरी चौराहा पहुंची। यहां पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया।
इस दौरान ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान, पूर्व प्रदेश महामंत्री राकेश जैन कक्का, शहर कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रेम बत्रा सहित भारी संख्या में जिले से आए किसान एवं कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।