आजादी के बाद भी दहूदग गांव में सड़क व पानी से कोसोदुर ग्रामीणों परेशान ।
हजारीबाग :चरही चुरचू प्रखंड इंद्रा पंचायत ग्राम बासाडीह टोला दहुदाग में आजादी के बाद भी आज तक मूलभूत से वंचित है लोग सभा विधानसभा पंचायत स्तरीय चुनाव के माहोल में बड़े बड़े नेता आकर आवश्यंसन देकर चला जाता है लेकिन जितने के बाद गांव में कोई जनप्रतिनिधि हुलकने के लिए नहीं आते है।दहुदग में रोड पानी का ज्यादा से ज्यादा समस्या है दहुदग के ग्रामीणों का कहना है की इस बार विधानसभा चुनाव होने वाला है रोड नही तो भोट नहीं का संकल्प लिया जिसमे वार्ड सदस्य चमेली देवी,अर्जुन महतो,संतोष कुमार महतो,अजय महतो,समीर महतो,सरिता देवी,शिला देवी,गुरुदयाल महतो,दिलीप महतो,अशोक महतो,राजू महतो, बचान महतो,सुरेश महतो,आरती देवी,शांति देवी,मांगो देवी, खुश्बू देवी,शल्खो देवी,प्याशो देवी,सुनीता देवी,कविता देवी,उर्मिला देवी, हीना देवी,दिवंती देवी, साहिद अन्य ग्रामीण उपस्थित हुए