
खबर सहारनपुर के चिलकाना थाने से चिलकाना थाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम ने 15000 के इनामी फरार अभियुक्त को किया गिरफ्ता
सहारनपुर चिलकाना थाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम ने शुक्रवार को 15000 के इनामी फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है आपको बता दे कि सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार साजवान के आदेशों पर सहारनपुर पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक व सहारनपुर सदर क्षेत्राधिकारी के निर्देशों के अनुसार अपराध व अपराधियों की रोक थाम व यांछित/वारण्टी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान में चिलकाना थाना प्रभारी कपिल देव कि पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक करन सिंह नागर, हेड कांस्टेबल 338 तरुण कुमार ,कांस्टेबल 1059 अनुज राणा आदि के साथ चिलकाना सुल्तानपुर बाईपास
पर संघधित व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे तभी एक मुखबर ने सूचना दी गई की लंबे वर्षों से फरार चल रहे इनामी अभियुक्त उक्त मार्ग से गुजरने वाला है होलिया बात कर फोन स्विच ऑफ कर लिया जिसको गिरफ्तार करना सिरकना थाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम के लिए चुनौती बन चुकि था आखिर किन मुकदमों का इनामी फरार अभियुक्त चिलकाना क्षेत्र मे किस मकसद से आया है जैसे ही फरार इनामी अभियुक्त बताए गए होलीये का व्यक्ति पुलिस को दिखाई दिया तो उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा तो झपटकर चिलकाना थाना प्रभारी कपिल देव ने एवं सहयोगियों द्वारा इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम परवेज पुत्र रूकुमुद्दीन निवासी ग्राम तुरमतखेड़ी थाना रामपुर जिला सहारनपुर बताया उक्त व्यक्ति की छानबीन की गई तो उक्त व्यक्ति थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर में दर्ज मुकदमा संख्या 21/2019 धारा 366/376 दी/ 364/ 120 बी/ आईपीसी मे लगातार फरार है जिस पर सहारनपुर वर्ष पुलिस अधीक्षक द्वारा 15000 रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया है वही छानबीन की गई तो उक्त अभियुक्त मुकदमा संख्या 293/2019 धारा 174 ए में भी फरार है गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़