जनपद एटा उत्तर प्रदेश
संवाददाता-मानपालसिह
एटा । कोरोना टीकाकरण को लेकर तीन दिवसीय जागरूकता अभियान को लेकर जिला चिकित्सालय से I आए डॉक्टर राम सिंह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी कार्यालय की पत्रांक सं 359 ओ,एस डी कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में एक आवश्यक बैठक की है।
आपको बता दें कि गांव गांव में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देख अब प्रशासन का फॉक्स गांव पर टिक गया प्रशासनिक अफसरों ने अब गांव की ओर दौड़ लगानी शुरू कर दी है अफसरों ने यहां पर सफाई से लेकर सैनिटाइजेशन तक के कार्य का जायजा लेना शुरू किया है।
डॉ राम सिंह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने ब्लॉक निधौलीकला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ततारपुर अब्बल मजरा नगला सैया में पहुंचकर प्रोटोकॉल का पालन कराने के साथ साथ साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन की स्थिति के बारे में विस्तार पूर्वक समीक्षा की है ग्रामीण एवं शहरों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरूरी सावधानी बरतें की जरुरत है। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी और मांस्क है जरूरी।
जिन लोगों ने टीकाकरण की दोनों डोज लगवा ली है उसके उपरांत यदि वे संक्रमित हुए हैं तो जल्दी ही ठीक हो जाएंगे और जिन लोगों ने टीका नहीं लगाया वह भी लगवाएं उनका टीका लगवाना अत्य आवश्यक है यदि टीका लगवाने से कोई भी परेशानी होती है तो आप हम से फोन पर संपर्क कर सकते हैं हमारा मोबाइल नंबर 9450864234 है। अभी घर के मुखिया को टीका लगवाना बहुत जरूरी है।
बैठक में उपस्थित रहे
डॉ राम सिंह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एटा, ग्राम पंचायत सचिव रेनू प्रकाश, ग्राम प्रधान, बासुदेव वर्मा, आंगनबाड़ी जयश्री आदि मौजूद रहे हैं।
