Follow Us

स्वच्छता पखवाड़ा विशेष

स्वच्छता पखवाड़ा विशेष
रामपुर कलां की गलियां बनी तालाब
सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप
अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं
मुजफ्फराबाद के रामपुर कलां गांव में गंदे पानी की समुचित निकासी न होने के कारण गांव में दुर्गंध व गंदगी बढ़ती जा रही है ग्रामीणों का कहना यह है कि ग्राम प्रधान के सुस्त रवैये के चलते गांव का यह हाल हुआ है, घरों के पानी की निकासी के लिए गांव में नालियां नहीं बनाई गई है सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप है। हर वर्ष सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के नाम पर लाखों रुपये का खर्च किये जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत की, तहसील मुख्यालय पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद भी समस्या खत्म होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। गंदा पानी अब घरों में घुसने लगा है जिससे कभी भी गांव में कोई बड़ा विवाद हो सकता है कुछ जगहों पर आने-जाने के रास्ते बाधित हैं गलियों में गंदा पानी जमा है। रामपुर कला के पूर्व प्रधान लोकेश कुमार का कहना है कि ग्राम प्रधान चाहे तो समस्या का समाधान हो सकता है लेकिन गांव में दलितों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है उनकी समस्याओं को शुरू से ही अनदेखा किया जा रहा है ग्राम प्रधान चाहे तो समाधान निश्चित है और हम भी सहयोग करने के लिए तैयार है। उधर वर्तमान ग्राम प्रधान मास्टर श्यामलाल सैनी से इस समस्या के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि पहले से ही बस्ती का पानी जिन खेतों में जा रहा था उन लोगों ने मेड बनाकर पानी को खेतों में फसलों में जाने से रोक दिया क्योंकि अब पहले की अपेक्षा गांव से ज्यादा पानी खेतों में जाने लगा था, क्योंकि उनकी फसलों का नुकसान हो रहा था निजी खेत है उन्हें हम कुछ कह नहीं सकते निजी भूमि का मामला है। फिर भी हम समस्या के स्थाई समाधान के लिए दूसरा कोई रास्ता निकालने पर विचार कर रहे हैं इसीलिए मीटिंग बुलाई है लेखपाल कल गांव में आएंगे हम उनसे बात करके समस्या का समाधान तलाशने का प्रयास कर रहे हैं जिससे कि किसी भी ग्रामीण को किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment