
भजनलाल शर्मा, मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार, जयपुर : उपखण्ड अधिकारी, सुमेरपुर, तहसील सुमेरपुर, जिला पाली (राजस्थान)
कोसेलाव, तहसील सुमेरपुर, जिला पाली (राज.)
ग्राम कोसेलाव के करीबन 700 किसानो को फसली बीमा की राशि दिलाने, उचित गिरदावरी सही करवाने एवं खुले मे घुम रहे मवेशियो को गौशालाओ में डलवाने बाबत्।
यह है कि ग्राम कोसेलाव, तहसील सुमेरपुर के करीबन 700 किसानो को पिछले तीन वर्ष से फसली बीमा की राशि राज्य सरकार से नही मिल पा रही है तथा वर्तमान मे फसल नुकसान की गिरदावरी प्रत्येक किसान के खेत की सही तरीके से नहीं की जा रही है एवं ग्राम कोसेलाव में वर्तमान में करीबन 500 पशु मवेशी बाजारो, मुख्य बस स्टेण्ड व गलियो मे खुले मे घुम रहे है जिससे पिछले कई महिनो में अनेक हादसे होने से लोग घायल भी हुये है व चोटे भी आई है।
यह है कि ग्राम कोसेलाव, तहसील सुमेरपुर के करीबन 700 किसानो को पिछले तीन वर्ष से फसली बीमा की राशि राज्य सरकार से नही मिल पा रही है, जिसे दिलाये जाने एवं वर्तमान में फसल नुकसान की गिरदावरी प्रत्येक किसान के खेत की सही तरीके से नहीं की जा रही है, जिसे राही तरीके से करवाये जाने हेतु सक्षम अधिकारी को पाबन्द करावे एवं ग्राम कोसेलाव में वर्तमान में करीबन 500 पशु मवेशी बाजारो, मुख्य बस स्टेण्ड व गलियो मे खुले मे घुम रहे है जिससे पिछले कई महिनो में अनेक हादसे होने से लोग घायल भी हुये है व चोटे भी आई है, जिनसे लोगो को छुटकारा दिलवाने हेतु खुले मे घुम रहे पशु मवेशिओ को संबंधित गौशालाओ में डलवाने हेतु उक्त प्रार्थना-पत्र आप श्रीमान्जी के समक्ष पेश है। उक्त प्रार्थना-पत्र पेशकर आप श्रीमान्जी से निवेदन है कि उक्त प्रार्थना-पत्र पर गौर फरमाकर शीघ्र निस्तारण करवाने के आदेश फरमावे
व्यापार मंडल अध्यक्ष बलवंत परिहार सचिव भरत सिंह उप सरपंच महावीर जोघा कोसेलावचोकी प्रभारी श्री जसारामजी एएसआई पटवारी रमेश जी चौधरी भरत गेहलोत ताराराम चौधरी अर्जुन भाई माली रतनलाल गेहलोत किरण भाई माली हनुमान भाई व्यास। ईदाराम मेगवाल राजु भाई मेवाड़ा हिम्मत भाई मीणामोहन भाई माली रतन भाई माली मोतीलाल घांची मालाराम देवासी अशोक सैन मंशाराम प्रजापत नरेश भाई कान्ति लाल चौधरी खीमाराम मेगवाल समस्या ग्राम वासियों कोसेलाव
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव