उज्जैन:
दिनांक :– 24/05/2021
जिला ब्यूरो चीफ विशाल जैनमो,7828043129स्लग:- समाज सेवियों द्वारा घरों को निरन्तर सैनिटाइजर का कार्य जारी

एकर-: उज्जैन में लॉक डाउन में जहा एक और जिंदगी अस्त व्यस्त है वही दूसरी और कई लोग समाज में कार्यरत है उन्ही में से एक है उज्जैन में नर्सिंग मंदिर के पास जहाज गली में निवासरत पंडित वरुण शर्मा जी जिनके द्वारा वार्ड क्रमांक 23 में टीकाकरण में निरंतर सेवाए जारी है और वही दूसरी और वार्ड के रहवासियों के लिए पॉजिटिव आए परिवारों के घरों को अंदर और बाहर से सैनिटाइजर कर रहे है जिससे वार्ड क्रमांक 23 के रहवासी कोरो ना प्रकोप से बचे रहे और इनके द्वारा घर घर जाकर भी टीकाकरण के लिए लोगो को प्रेरित करना और रहवासी के घरों को सैनिटाइज करके उनकी सेवा करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है । तथा सेवा , सरल भावी , राजनीति में बेदाग छवि वाले पंडित वरुण शर्मा जी वर्तमान में उज्जैन शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री भी है।
