Follow Us

गंगोह मे अवैध मीट की बिक्री पर SDM की अचानक हुई छापेमारी से मचा हड़कंप

खबर सहारनपुर के गंगोह से गंगोह मे अवैध मीट की बिक्री पर SDM की अचानक हुई छापेमारी से मचा हड़कंप -दुकानदार धड़ाधड़ दुकानो के सटर गिराकर हुए फरार-दुकानों के ताले भी तुड़वा कर मीट के सेम्पल लिये गये-बड़ा सवाल कमेला है नहीं कहा से आ रहा है बिक्री के लिए मीट…
:गंगोह मे अवैध मीट बिक्री पर प्रशासन सख्त कदम उठाते हुये मेटाडोरस्टेण्ड व मोहल्ला टाकान-मोहल्ला कुरैशियान सहित कई अन्य मोहल्लों में मीट की दुकानों पर आज सवेरे नकुड़ उपजिलाधिकारी संगीता राघव ने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा – अवैध कटान की लगातार मिल रही शिकायतो पर प्रशासन द्वारा अचानक हुई छापे मारी से मीट कारोबारियों में हड़कंप मच गया और मीट विक्रेता अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए – एसडीएम के आदेशों के बाद बंद दुकानो के ताले तोड़ कर उनके अंदर रखे मीट के सेम्पल लिए और खुली मिली दुकानो के कागज़ भी चेक किए-फिलहाल मीट कारोबारियों में चेकिंग के चलते हड़कंप का माहौल बना हुआ है- गंगोह मे कमेला बंद होने के बाद मीट कहां से आ रहा है यह सबसे बड़ा सवाल है- कुछ दुकानदार द्वारा कथित कागज भी दिखाए गए -जिनकी जांच की जा रही है- वहीं सूत्रों की माने दुकानों पर बिक्री होने वाला मीट यमुना के आसपास से इलाक़ो से कट कर आ रहा है – यमुना का यह वही इलाका है जो बदनाम है- ऐसे ही शिकायत के बाद छापे मारी की गई – लोगों का कहना है कि कमेला बंद होने के बाद इतनी बड़ी तादाद में मीट की बिक्री होना किसी बड़ी मिली भगत की ओर इशारा कर रही है
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment