Follow Us

विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा ब्रह्मभोज के लिए दिया गया खाद्यामग्री

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।

विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा ब्रह्मभोज के लिए दिया गया खाद्यामग्री।

 

के अंबेडकर मुहल्ला निवासी विनोद भुइयां का विगत 17 सितंबर को हो गया था , मृतक का पुत्र राजू भुइयां,शानू भुइयां, व उमेश भुइयां का आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण कांग्रेस के युवा नेता चंदन गुरु के प्रयास से अंबा प्रसाद के सौजन्य से ब्रह्मभोज के लिए खाद्यसामाग्री उपलब्ध कराया गया।मौके पर मुख्यरूप से कांग्रेस के युवा नेता चंदन गुरु, विशेश्वर नाथ चौबे,नंदकिशोर भुइयां,रवि कुमार,सोभी भुइयां, बिलवा देवी,रोशन मेहरा,सुजीत मेहरा,अमरकांत व दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment