तेज बारिश से तो किसानों को नुकसान

राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी

राजगढ़ जिले में लगे तार हो रही बारिश ने तो किसानों की चिंता बढ़ाई, शुक्रवार दोपहर बाद गर्जना के साथ तेज बारिश हुई जिससे खेतों में पानी भरा गया तेज हवा के साथ हुईं तेज बारिश से खेतो में रखी सोयाबीन की फसल के नीचे पानी भर गया जिससे सोयाबीन की फसल फूल ने लगी इस बारिश ने किसानों की आंखे नम करदी,चिंता बढ़ाई , किसानों का कहना हैं कि सुबह सोयाबीन की फसल कटवाने के लिए मजदूर को लेके गए फसल आदि कटी और दोपहर के बाद अचानक मौसम बदला तेज हवा चली और बारिश शुरू जिसमे खेत में कटी रखी सोयाबीन पूरी भीग गई, फसल के नीचे पानी भरा गया, जिससे सोयाबीन फसल खराब हों गई।

दोपहर शुक्रवार में जब कटी रखी सोयाबीन की फसल इकट्ठी करने का काम कर रहे थे। उसी दौरान अचानक हुई तेज हवा के साथ हुई तेज बारिश के कारण सोयाबीन की फसल फुल गई।

Leave a Comment