
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
हजारीबाग के बाबूगांव वार्ड नंबर आठ पकही में अवैध लॉज संचालको द्वारा लॉज के इर्द-गिर्द कचरा फेंक कर गंदगी फैला रहे हैं। जो काफी दुर्गंध देता है । जिसे नगर निगम द्वारा भी अनदेखा किया जा रहा है। अगर इस तरह स्थिति बनी रहे तो आसपास में निवास करने वाले लोगों के साथ कभी भी महामारी फैल सकती है। क्योंकि यह कचरा उठाने का प्रबंध किसी प्रकार का नहीं है, और अवैध लॉज संचालक अपनी दबंगई कर लोगों को परेशान करते हैं। मोहल्लेवासी ने बताया कि कई बार नगर निगम के अधिकारियों को मौखिक रूप से शिकायत भी किया गया। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। जिसमें कई लॉज संचालक अपने आप को नगर निगम और विधायक सहित ऊंचे अधिकारी की पहुंच की बात करते हैं। जिससे परेशान होकर मोहल्लेवासी लॉज संचालको से डरे धमके रहते हैं। जबकि वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री से लेकर कई समाजसेवी, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन के लोग स्वच्छता को फोकस करते हुए काम करते हैं, और कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कंनीय अधिकारी भी झाड़ू लेकर सफाई करने का काम कर रहे हैं। वहीं नगर निगम द्वारा आठ नंबर वार्ड में किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है। सिर्फ कर वसूली ही की जा रही है।