तहसील बेहट में जो शाकंभरी रोड पर गेट है उस पर पेट की मांग की गई बेहट व्यापार उद्योग ने बेहट नगर पंचायत अध्यक्ष से वशिष्ठ गुप्ता गुट ने की शाकंभरी द्वार पर पेंट कराए जाने की मांग। रविवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष वशिष्ठ गुप्ता ने नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल रहमान को फोन पर कस्बे में स्थित शाकंभरी गेट के सौंदर्य करण के लिए पेंट करने के संबंध में अवगत कराया। बताया कि शाकंभरी मेंले से पहले गेट को पेंट कर दिया जाए उक्त के संबंध में चेयरमैन साहब ने आश्वासन दिया आपके कल ही उसे पर कार्य लगा दिया जाएगा सभी साथियों ने पहले भी इसकी मांग उठ चुके हैं। व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारी ने चेयरमैन का शुक्रिया अदा किया। वशिष्ठ गुप्ता, मुकेश चुघ, मोहम्मद वाजिद, मोहम्मद इमरान, संयम गुप्ता, अंकित सैनी, आनंद राणा आदि रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़