
युवा दिलों की धड़कन, व्यवहार कुशल, बहुमुखी प्रतिभा के धनी, धार्मिक, सामाजिक एवं दूरदेशी व्यक्तित्व के मालिक और विक्टोरिया पैलेस के ओनर शोभा यात्रा के धर्म ध्वजा वाहक लविश पोपली और श्री कृष्णा राम नाटक क्लब-जुबली पार्क (पंजाबी रामलीला) के क्रांतिकारी अध्यक्ष जाने माने सामाजिक नेता, समाज के सभी दबे कुचले वर्ग के मसीहा महेंद्र तनेजा के नेतृत्व में जन हृदय में वास करने वाली शोभायात्रा ने ऐसी ऐतिहासिक छाप छोड़ी, कि पंजाबी समाज तो क्या हर रासगीर कह उठा कि वाह महेंद्र तनेजा जी – लविश पोपली जी वाह! बल्ले बल्ले करा दित्ती
आपको बता दें कि भारत विभाजन के बाद पाकिस्तान से आए पंजाबी समाज ने अपने धर्म और गौरवशाली इतिहास एवं संस्कृति को जीवित रखने की खातिर श्री कृष्णा राम नाटक क्लब (रजि)का गठन किया, जिसके संस्थापक प्रधान स्वर्गीय कस्तूरी लाल चावला रहे और उसके बाद सहारनपुर की जाने-माने सामाजिक शख्सियत महेंद्र तनेजा इस संगठन के प्रधान बने, जिन्होंने अपने अथक प्रयासों, रात दिन की मेहनत, सबको साथ लेकर चलने की कला में पारंगत, हंसमुख प्रतिभा के धनी महेंद्र तनेजा के कुशल नेतृत्व में हर रोज कृष्णा राम नाटक क्लब (रजि) नित्य नई ऊंचाइयां छू रहा है जिसका परिणाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धर्म ध्वज वाहक यात्रा के दौरान शहर के मुख्य बाजारों में भक्तिपूर्ण माहौल और शोभा यात्रा के भव्य तथा ऐतिहासिक स्वागत को देखने से मिलती है। शहर की सड़कों पर तमाम सम्मानित नर, नारियों, व्यापारिक संगठनों और संभाल परिवार जैसे विभिन्न सामाजिक संगठनों ने धर्म ध्वज वाहक यात्रा का जो शानदार स्वागत किया, वो अपने तमाम पिछले रिकॉर्डो को ध्वस्त कर गया यही नहीं शहर की प्रमुख जमा मस्जिद और चौकी सराय पर मुस्लिम समाज के लोगों ने भी महेंद्र तनेजा के नेतृत्व और धर्म ध्वज वाहक रविश पोपली शोभायात्रा पर फूल बरसाकर स्वागत किया_ श्री कृष्णा राम नाटक क्लब (रजि) के बैनर तले निकाली जा रही शोभायात्रा में क्लब के अध्यक्ष महेंद्र तनेजा, धर्म ध्वज वाहक लविश पोपली के साथ शहर के तमाम जाने-माने व्यापारी एवं समाज के नेता जिनमे मुख्य रूप से महामंत्री विवेक दुआ, राजकुमार नरूला, विवेक मनोचा, गोपाल कृष्ण पाली कालड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सचदेवा, महापौर डॉक्टर अजय कुमार, प्रथम महापौर रहे। संजीव वालिया, राहुल लखनपाल शर्मा, मुरली खन्ना, नीरज कामरा, राजेंद्र लामबा, अमित भसीन, संजय अरोड़ा, राजीव कालिया, मनोज तनेजा, बीके तोमर, पार्षद टिंकू अरोड़ा, ललित पोपली, विनय दहुजा, अमित गांधी, कपिल मल्होत्रा, भागीरथ सेठी, अनिल अरोड़ा, नरेश कुमार, धर्मवीर राणा आदि चल रहे थे और बैड बाजो व ढोल की थाप पर धार्मिक संगीत की धुने माहौल को भक्ति मय बना रही थी। जिसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था शोभा यात्रा के लिए कर रखी थी जिसमें नगर कोतवाल पूरे समय अपनी टीम के साथ मुस्तैद खड़े रहे। यह शोभायात्रा ज्वाला नगर स्थित बारात घर से शुरू होकर दाल मंडी पुल, शहीद गंज, चौकी सराय, नेहरू मार्केट से होते हुए जुबली पार्क में संपन्न हुई। जहां पर क्लब के अध्यक्ष महेंद्र तनेजा व धर्म ध्वजवाहक लविश पोपली ने उपस्थित भक्त जनों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के रथ सारथी बनने का सौभाग्य पूर्व विधायक जगन्नाथ खन्ना के सुपुत्र, नकुड वाले बाबा जी के परम शिष्य, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता, भारत की प्रसिद्ध संत सुदीक्षा माता जी के आशीर्वाद से श्री दिनेश खन्ना जी को यह सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़