क्रांतिकारी विचार मंच इकाई पखांजूर द्वारा शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई

छत्तीसगढ़/कांकेर/पखांजूर 28/09/2024

क्रांतिकारी विचार मंच इकाई पखांजूर द्वारा जंगो रायतार गोंडी इंग्लिश पब्लिक स्कूल नवा गोंडाहुर के प्रांगण में शहीद भगत सिंह कि जयंती स्कूली बच्चों के साथ मनाया गया। उन्हें शहीद भगत सिंह के विचारों के बारे में बताया गया।इस अवसर पर बच्चों एवं शिक्षकों को पेन एवं चॉकलेट वितरण किया गया। स्कूल के शिक्षक संजीता वड्डे, सुनील सलाम, रविशंकर सलाम, संयोजक सुखरंजन उसेंडी एवं क्रांतिकारी विचार मंच के अध्यक्ष हरपाल सिंह, उपाध्यक्ष डॉ जोजो, सह सचिव चमन बक्शी, कार्यकारिणी सदस्य अशोक उर्वाशा, रिखी भुआर्य, मोहम्मद जुनैद अख़्तर, कार्तिक नागवंशी, प्रशांत सिन्हा उपस्थित रहे।

उसी शाम भगतसिंह चौक पखांजूर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मंच पर उपस्थित सदस्य योगेश जुर्री, मुकेश जांगड़े,सतनाम कौर द्वारा शहीद भगत सिंह कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं मोमबत्ती जलाकर श्रृद्धांजलि दिया गया।सभा में उपस्थित लोगों द्वारा इंकलाब ज़िंदाबाद, शहीद भगत सिंह अमर रहे के नारे लगाए।

कार्यक्रम स्थल पर उद्बोधन भाषण दिया गया जिसमें प्रमुखता से योगेश जुर्री, महेश्वर शर्मा, अशोक उर्वाशा, चमन बक्शी, शिवाजी पांडे, हरपाल सिंह द्वारा अपने वक्तव्य रखें।

शहिदेआज़म भगतसिंह के विचार देश में धर्म और जाति के नाम पर लड़वाने वाली साम्प्रदायिक ताकतों, फासीवादी ताकतों के खिलाफ थे। उनके विचार देश के मेहनतकश मजदूर किसानों के उपर हो रहें शोषण के खिलाफ थे।उनका एकमात्र सपना भारत को एक समाजवादी राष्ट्र बनाने का था,न कि किसी एक धर्म विशेष का नहीं।

नवयुवकों को नशें के गिरफ्त में न आने का आव्हान भी क्रांतिकारी विचार मंच इकाई पखांजूर द्वारा किया गया।

युवाओं को नशें से दूर रहने की अपिल की गई ताकि भविष्य में एक नशामुक्त समाज का नवनिर्माण हो सकें।

कार्यक्रम में निमाई राय, मुकेश जांगड़े, मुस्कान कौर,ईशु,तोजो, जैस्मीन कौर, नेहा राय, खुशी, डॉ जोजो, महावीर साहू,पराग सलाम, मोहम्मद जुनैद अख़्तर, योगेन्द्र बोरकर आदि उपस्थित रहे।

पखांजूर/कांकेर छत्तीसगढ़ असिम पाल ब्यूरो चीफ, कांकेर INDIAN TV NEWS

Leave a Comment