
भाकपा माले का दो दिवसीय सम्मेलन 15 व 16 फरवरी को
दुद्धी सोनभद्र।भाकपा माले का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 15 व 16 फरवरी 25 को शिकंदरपुर बलिया उ० प्र० में होगा।उक्त आशय की प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाकपा (माले) के जिला कमेटी सदस्य का० बीरान गोड़ ने बताया कि दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में 31 डेलीगेट जो चुने हुए सदस्य है वे भाग लेंगे । प्रदेश सम्मेलन में बुल्डोजर राज को हटाओ तथा संविधान बचाओ व नफरत की राजनीतिक बंद करो की मांग को लेकर हो रहा है। इस सम्मेलन में दुद्धी को जिला बनाने के सरकार की वादाखिलाफी व सोनभद्र दुद्धी में प्रदूषण से फैल रही बीमारी तथा आदिवासियों के पुस्तैनी जमीन पर फर्जी तरीके से नाम काटकर प्रशासन के सहयोग से जमीन की लूट तथा बेरोजगारी की भयावह स्थिति सहित बढ़ती महंगाई अंधविश्वास /पाखंड आदि सवालो को प्रमुखता से उठाया जायेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता तथा जस्टिस फॉर लॉयर्स के सदस्य प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने कहा कि बलिया के अधिवेशन में अधिवक्ताओं के हितों के बारे में भी मामले को प्रमुखता से उठाए जाएंगे।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह