Follow Us

मध निषेध विभाग की छापेमारी में विदेशी शराब ब बीयर बरामद

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया

घागर पुल के पास थाना शेरघाटी जिला गया से छापेमारी के दौरान 295लीटर विदेशी शराब ब 120लीटर बीयर सभी की कूल मात्रा 415.92लीटर कूल बोतल की संख्या 996पीस बरामद किया गया। साथ ही साथ एक चार पहिया वाहन हुंडई सेंट्रो कार के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसका नाम संदीप साव पिता स्व देवनंदन साव सा नवाडीह पनारी थाना हंतरगंज जिला चतरा झारखंड उम्र 40वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

छापेमारी दल में निम्न सदस्य शामिल थे।

थाना अध्यक्ष प्रभात विद्यार्थी के पर्यवेक्षण में अवर निरीक्षक प्रभात कुमार झा, सनेहा कुमारी सहायक अवर निरीक्षक, मो हाविल, रंजित कुमार शाह, ओमप्रकाश कुमार 175222, गृह रक्षक ललन कुमार यादव 162143, राजेंद्र यादव 13014, मदन कुमार 171465, अमर नाथ सिंह 171413शामिल थे।

Leave a Comment