ब्रेकिंग न्यूज़ : फंगस वार्ड में आज पहला सफल ऑपरेशन हुआ

फंगस वार्ड में आज पहला सफल ऑपरेशन हुआ 

 

उज्जैन में ब्लैक फंगस के प्रकरण में जिला अस्पताल में फंगस ओटी प्रारंभ हो गया है आज इस ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर पी एन वर्मा सिविल सर्जन व उनकी टीम द्वारा उज्जैन निवासी कुनिका पिता राकेश 12 वर्षीय बालिका का सफल ऑपरेशन किया गया ।बालिका पूर्व में कोरोना से संक्रमित हो गई थी। साथ ही उसे इतनी कम उम्र में डायबिटीज होने के कारण फंगल इंफेक्शन हो गया । उक्त बालिका का आज सफल ऑपरेशन किया गया एवं वह स्वस्थ है ।ऑपरेशन में सहयोग डॉक्टर अंशु वर्मा ,डॉक्टर वाय के चौहान ,डॉक्टर यूपीएस मालवीय ,डॉक्टर अभिषेक जीनवाल ओ टी स्टाफ सुश्री संगीता मलेशिया , सरिता तिवारी , संध्या सोनी , किरण बघेल ,मोनू सेन ,मुन्ना लाल यादव , सचिन रूपा एवं रवि हाड़ा द्वारा किया गया । उल्लेखनीय है ओटी के लिए सिविल सर्जन डॉक्टर पी एन वर्मा द्वारा गत दिवस अपने निजी एण्डोस्कोप व उपकरण उपलब्ध करवाए गए थे।

जिला ब्यूरो उज्जैन से विशाल जैन की रिपोर्ट।

Leave a Comment