Follow Us

जयपुर के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में सब्जी वाले के साथ हुई मारपीट दोबारा मुस्लिम युवक के साथ नफरत की गैंग के लोगों ने की मारपीट

आखिर यह घटनाएं किस और इशारा कर रही हैं क्या वास्तव में जयपुर की गंगा जमुनी तहजीब मे कौन जहर घोलना चाहता है आखिर कौन है इनके पीछे किसकी शय यह लोग काम कर रहे हैं।

जयपुर में फिर एक बार सांप्रदायिक माहौल खराब करने की साजिश जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके एक सब्जी वाले से भगवाधारी ने की थी मारपीट फिर इसी ब्रह्मपुरी इलाके में मंगोडी वालो की बगीची शंकर नगर के पास नफरत तत्वों ने एक बार फिर एक समीर नामक मुस्लिम युवक को निशाना बनाया आठ दस शरारती तत्वों ने जमकर मारपीट करी इस वक्त वहां से गुजर रहे मुस्लिम परिवार ने युवक की जान बचाई परिवार के शोर मचाने पर उन्मादी युवक भाग गए और वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई घायल समीर को गंगोरी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया।

एहसान खान पत्रकार।

Leave a Comment