फालना में होगा क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति के तत्वाधान में छात्रावास का निर्माण संपूर्ण सरगरा समाज के भामाशाहों के सहयोग से निर्माण कार्य होगा पूर्ण।
क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति खुडाला फालना के तत्वाधान में छात्रावास का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होने जा रहा है। अध्यक्ष दिनेश सरगरा ने बताया कि शिक्षा की नगरी फालना में अनेक उच्च शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने वाले दूर दराज के अनुसूचित जाति सरगरा समाज के छात्र और छात्राओं को इधर – उधर किराए के कमरे लेकर रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में छात्रावास का निर्माण कार्य अतिशीघ्र करवाना विद्यार्थी हित में आवश्यक है। ऐसे में समाज की छात्रावास भूमि में रविवार को शुभारंभ पूजा अर्चना कर किया गया। उसके बाद कार्य शुरू किया। संपूर्ण सरगरा समाज के भामाशाहों के सहयोग से निर्माण कार्य पूर्ण होगा। साथ ही 25 दिसम्बर को समिति का 13 वीं स्थापना दिवस मनाया जाएगा जिसमें पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित होगे।
इस मौके पर संरक्षक मनोज सोलंकी, अध्यक्ष दिनेश सरगरा, उपाध्यक्ष मांगीलाल चौहान, पुखराज दाणा, कोषाध्यक्ष जीवाराम चौहान सांडेराव, सचिव छोगाराम बमणीया, सलाहकार मुकेश मारु, रमेश शिवतलाव, देवाराम दाणेशा, प्रवक्ता राकेश चौहान बाली, संगठन मंत्री चंपालाल लोपी, महामंत्री सुरेश सादड़ी, चेतन कुमार सहित सदस्यगण मौजूद थे क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति के सदस्य छात्रावास भूमि में पूजन करते हुए क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति के सदस्य छात्रावास भूमि में पूजन पर मौजूद सदस्यगण।
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव