
*अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस ने की कार्यवाही।*
राजस्थान के जिले करौली में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस थाना लांगरा और जिला स्पेशल टीम ने महूं परावन और कंचनपुरा – अडेल खनन क्षेत्र में छापेमारी की और इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। और महूं परावन क्षेत्र में की गई पहली कार्रवाई में एक आरोपी को मौके से पकड़ा गया। और टीम ने ट्रैक्टर, कम्प्रेसर
मशीनें, जनरेटर, पत्थर काटने की मशीन और पानी का टैंकर जब्त किया है। और अवैध रूप से निकाले गए कई ब्लॉक
पत्थर भी बरामद हुए। तथा कंचनपुरा,अडेल क्षेत्र में दूसरी कार्रवाई के दौरान एक हैड्रा मशीन ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया। और यहां से दो हैडरा मशीनें, एक ट्रैक्टर और कम्प्रेसर मशीन के साथ ब्लॉक पत्थर जब्त किए गए। और कार्रवाई का नेतृत्व थानाधिकारी वासुदेव प्रसाद ने किया। तथा टीम में एएसआई सुरेन्द्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल,मिश्रीलाल और डीएसटी प्रभारी देवेश कुमार शामिल थे। पुलिस के मुताबिक फरार चल रहे आरोपियों की तलाश जारी है। और क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
*इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैला देवी करौली राजस्थान।*