
मंदबुद्धि से दुष्कर्म के आरोपी पुजारी को पुलिस ने भेजा जेल
भमोरा, बरेली। मंदबुद्धि युवती से धार्मिक स्थल में ले जा कर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार पुजारी को पुलिस ने युवती का मेडिकल कराने के बाद रविवार दोपहर जेल भेज दिया। एक महिला ने शुक्रवार की रात धार्मिक स्थल के पुजारी पर लिखाई रिपोर्ट में आरोप लगाते बताया था कि उसका पति सिरौली थाना क्षेत्र में दावत खाने गया था वह काम पर चली गई थी घर में उसकी मंदबुद्धि युवती बेटी अकेले थी। घर के समीप बने धार्मिक स्थल पर कुछ दिनों से अपने पत्नी सहित पूजा अर्चना करने आये पुजारी ने रात 8:30 उसकी बेटी को बुलाकर धार्मिक स्थल के कमरे में ले जा कर दुष्कर्म किया पुजारी की पत्नी पहरेदारी करती रही। महिला ने कहा कि जब वह लौट कर आई तो उसने घटना देख कर अपने पति को फोन पर बताया पति रात 10:30 बजे लौट कर घर आया उसके पति ने थाने को सूचना देने के साथ 112 डायल कर पुलिस को जानकारी दी थी ।पुलिस ने महिला की ओर से पुलिस ने रात के समय पुजारी और उसकी पत्नी पर रिपोर्ट दर्ज कर शनिवार को मंदबुद्धि युवती का मेडिकल कराया उसके बाद रविवार की दोपहर दुष्कर्म आरोपी पुजारी को जेल भेज दिया। एसएस आई नरेन्द्र सिंह राघव ने बताया कि मंदबुद्धि युवती का मेडिकल, डीएनए आदि कराया गया है मेडिकल जांच मिलने के बाद गहनता से जांच की जायेगी फिलहाल आरोपी पुजारी को जेल भेज दिया है ।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली