
*कोतवाली थाना पुलिस की मिलावटखोर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई।*
राजस्थान के जिला करौली में लोटस कंपनी के नाम पर नकली घी बेचने वाले मिलावटखोर आरोपी को गिरफ्तार किया
आरोपी मनोज कुमार गुप्ता निवासी विवेक विहार कॉलोनी को गिरफ्तार किया और आरोपी के कब्जे से एक लीटर पैकिंग के 61 डिब्बे, 500 ML के 16 डिब्बे,15 किलोग्राम के 2 पीपा, कुल 99 किलो नकली देशी घी किया जप्त और आरोपी लोटस कंपनी का एगमार्क लगाकर लोगों को बेच रहा था और नकली घी से आमजन के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ कर रहा था और
लोटस डेयरी प्रोडक्शन लिमिटेड जयपुर के डिप्टी मैनेजर ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई SP बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन मे थानाधिकारी आध्यात्म गौतम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
*इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान।*