राजपूत हॉस्टल अलवर में राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला सुखदेव सिंह की अगुवाई में करणी सेना का भव्य पोस्टर विमोचन कार्यक्रम हुआ आयोजित

रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)

राजपूत हॉस्टल अलवर में राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला सुखदेव सिंह की अगुवाई में करणी सेना का भव्य पोस्टर विमोचन कार्यक्रम हुआ आयोजित

अलवर शहर में बुधवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष शीला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने, अलवर में आयोजित एक भव्य कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में प्रदेश महासचिव अभयराज सिंह गोगामेड़ी, भंवर सिंह नरूका, महिला जिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी, सुरेंद्र सिंह बडेर, विक्रम सिंह टिटपुरी, आशीष सिंह, और उदय सिंह भाटी जैसे प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने मिलकर राजपूत हॉस्टल, अलवर में विशेष पोस्टर का विमोचन किया। यह आयोजन करणी सेना के उद्देश्यों और भावी कार्य योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार साझा करते हुए राजपूत समुदाय की एकता और सामर्थ्य को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस दौरान उक्त पोस्टर विमोचन कार्यक्रम से स्थानीय राजपूत समाज के बीच जोश और उमंग का संचार हुआ है।

Leave a Comment