सिंग्रामपुर: गुरु नानक जयंती को उपलक्ष में आज ग्राम संग्रामपुर में फौजी सरदार द्वारा गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष में केक काटकर 555 में जयंती मनाई गई आसपास के सभी दुकानदार भाइयों ने प्रसाद वितरण किया गया वहीं फौजी सरदार ने बताया हमारे गुरु गुरुनानक देव जिनकी 555 वी जयंती सारा देश मना रहा है गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया था सभी मित्र भाइयों का सहयोग प्राप्त हुआ इसके लिए में हृदय से धन्यवाद हूं।
रिपोर्टर सुनील शुक्ला दमोह, सिंग्रामपुर