लखीमपुर खीरी धौरहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से स्वच्छता दिवस 2 अक्टूबर तक स्वच्छता के सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर पंचायत धौरहरा के द्वारा तरह-तरह के स्वच्छता कार्यक्रमों को किया जा रहा है शामिल इस स्वच्छता अभियान में आज, स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर अधिशासी अधिकारी गौरव सिंह विधायक प्रतिनिधि गोपाल शंकर अवस्थी नगर अध्यक्ष नफीस खान के द्वारा रवाना किया गया वहीं नगर पंचायत के कर्मचारी तथा राष्ट्रधर्म सर्वोपरि की टीम के साथ-साथ नगर के, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय मनिहार वार्ड,मानस सरस्वती विद्या मंदिर, ऐमर्स कोचिंग सेंटर भारत पब्लिक स्कूल,आदर्श मांटेसरी, विद्यालयों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें स्वच्छता संदेश से संबंधित स्लोगन लिखी दफ्तियां ,चार्ट, पेंटिंग्स के साथ छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ स्वच्छ धौरहरा सुंदर धौरहरा , हम सब ने यह ठाना है देश को स्वच्छ बनाना है ,मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना ,संस्कार स्वच्छता, स्वभाव स्वच्छता, सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ के नारे भी लगाए, वही स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राज हंस मिश्रा व अजीत शुक्ला ने बताया कि इस जागरूकता स्वच्छता रैली का बीआरसी के मैदान में स्वच्छता शपथ के साथ शुभारंभ किया गया जोकि कस्बे के प्रमुख मार्ग, बीआरसी रोड, हलवाई मंदिर , सोसायटी, मैन मार्केट होते हुऐ नगर पंचायत परिसर में रैली का समापन हुआ उन्होंने बताया कि नगर पंचायत स्वच्छता के हर पहलू पर ध्यान केंद्रित कर कार्य करने में जूटा है इस अवसर पर नगर पंचायत के लिपिक नोमान अहमद, सफाई नायक राजेश अवस्थी राकेश , फरहान, सोनू , अहमद खान, इस्तियाक, नसीम, अहमद, , (स्वच्छ योद्धा )रवि अवस्थी , सुशील अवस्थी, हर्षित शिवम अंकुश, शिवम, राघवेंद्र, अमरदीप, आशीष,, जितेंद्र दीक्षित, अदनान तथा पुलिस बल व समस्त विद्यालयों के अध्यापक गण तथा नगर पंचायत के सफाई कर्मी सहित कस्बे के अन्य लोग मौजूद रहे
स्वछता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण पहलू है हम सभी अपने घर को अपने आसपास के वातावरण को साफ रखें गंदगी के कारण बीमारी होने का खतरा अत्यधिक बढ़ जाता है इसलिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें, हमारे सफाई कर्मियों के साथ स्वच्छता अभियान के सेवा पखवाड़ा में कदम से कदम मिलाकर चले और जिस प्रकार आज स्वच्छता संदेश के साथ विद्यार्थियों ने जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया इस प्रकार आम जनमानस भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले जिससे हम सभी स्वच्छता अभियान के सपने को पूर्ण कर सकें
*अधिशासी अधिकारी गौरव सिंह नगर पंचायत धौरहरा*
आज नगर के सभी विद्यालयों द्वारा स्वच्छ धौरहरा समृद्ध धौरहरा के नारों के द्वारा आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया हम सभी का यह कर्तव्य है कि अपना घर अपने कार्य स्थल को साफ रखें आसपास के वातावरण को साफ और स्वच्छ रखें बरसात में जल भराव की समस्या से कई प्रकार के रोग उत्पन्न हो जाते है शरीर में हमारे इसका विशेष रूप से ध्यान रखें कि अपने आसपास की जगह पर दूषित गंदे पानी को ना एकत्रित होने दे, स्वच्छता अपना कर अपना और अपने परिवार का खास ख्याल रखें,
**भारतीय जनता पार्टी (विधायक प्रतिनिधि)गोपाल शंकर अवस्थी*
सेवा पखवाड़े के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं स्वच्छता अभियान के जरिए आज सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों के द्वारा कस्बे में स्वच्छता संदेश को पहुंचाने के कार्य को किया गया जिसमें नगर पंचायत के द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले स्वच्छता संबंधित विशेष अभियान भी चलाये जा रहे हैं,, *नफीस खान अध्यक्ष, नगर पंचायत धौरहरा
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता