Follow Us

अहमदाबाद में एक सोना-चांदी के व्यापारी के साथ बहुत बड़ा धोखा

अहमदाबाद में एक सोना-चांदी के व्यापारी के साथ बहुत बड़ा धोखा हो गया. यहां जालसाजों ने एक कारोबारी को 1.30 करोड़ के नकली नोट देकर दो किलो 100 ग्राम सोना खरीदा और फरार हो गए. दरअसल, लक्ष्मी ज्वैलर्स के मैनेजर ने कारोबारी मेहुल से सोना बुक कराया और करोड़ों में डील फाइनल हो गई. फिर अगले दिन मैनेजर ने मेहुल को फोन कर कहा, एक पार्टी को तुरंत सोना चाहिए और RTGS नहीं चल रहा, सोने के एवज में वह सिक्योरिटी मनी देंगे.खरीदने वाले ने एक आंगड़िया फर्म का पता बताया और कहा कि वहीं पर लेनदेन होगा. जिसके बाद मेहुल ने सोना स्टाफ के साथ भेज दिया. तीन लोग वहां मौजूद थे जिन्होंने सोना लेकर नकली नोट दिए और फरार हो गए.

अनिल कुमार ओझा
ब्यूरो चीफ
जिला -जालौन
उरई (उ.प्र.)

Leave a Comment