Follow Us

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एक सरकारी अस्पताल से लापरवाही का हैरान कर देने वाला मामला

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एक सरकारी अस्पताल से लापरवाही का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने एक युवती के सिर में टांका लगाने के बाद टांका लगाने वाली सुई सिर के अंदर ही छोड़ दी. मामला सामने आने के बाद युवती के परिजन समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए. वहीं, मामले को लेकर लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक महिला के सिर पर डंडा लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे उपचार के लिए गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां डॉक्टर और स्टाफ ने उसके सिर पर टांका लगाया और युवती को घर भेज दिया. पट्टी करवाकर घर लौटने पर युवती का दर्द कम होने की बजाय और बढ़ गया. दर्द से कराह रही युवती को परिजन पास के निजी अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने जब सिर से पट्टी हटाकर टांके खोले तो अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए. डॉक्टरों को युवती के सिर के अंदर टांके लगाने वाली सुई मिली, जिससे युवती को दर्द हो रहा था. फिर डॉक्टरों ने युवती के सिर से सुई निकालकर पट्टी बांधी और उसे घर भेज दिया.

अनिल कुमार ओझा
ब्यूरो चीफ
जिला -जालौन
उरई (उ.प्र.)

Leave a Comment