
कोंच नगर में जेई के नेतृत्व में चला विधुत चैकिंग अभियान.
कोंच ( जालौन) राजस्व वसूली का लगातार दबाव झेल रहा बिधुत विभाग अब कर्मचारियों सहित शक्ति पर उतारू हो गया है इसी क्रम में दिन सोमवार को नगर में बिधुत विभाग के अवर अभियंता अंकित साहनी के नेतृत्व में मोहल्ला भगत सिंह नगर एवं तहसील परिषद के आसपास सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें राजस्व वसूली तो की ही गई और अवैध कटिया धारकों को भी चिन्हित किया गया जिसको लेकर बिधुत चोरों में हड़कंप की स्थिति देखी गई जेई अंकित साहनी ने बताया लोग समय से अपना विद्युत राजस्व जमा करें जिससे उन्हें निर्बाध विद्युत आपूर्ति दी जा सके. और बिजली चोरी कदापि न करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही कि जाएगी।
अनिल कुमार ओझा
ब्यूरो चीफ
जिला -जालौन
उरई (उ.प्र.)