खबर सहारनपुर से एक बच्चे से जुड़ी हुई आप लोगों से अपील है इसकी मदद करें
आज पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन और वरिष्ठ भाजपा नेता गुरप्रीत सिंह बग्गा ने सर्व समाज के लोगों के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात की। जहां मानस कपिल के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद कराए जाने की प्रार्थना की जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सहमति जताई गई। सभी के द्वारा ब्राह्मण समाज, सिख समाज सहित अन्य सभी समाज से आह्वान किया गया कि सभी लोग आगे बढ़कर आएं और मानस कपिल पुत्र राजीव कपिल प्रद्युमन नगर, जे०वी० जैन कॉलेज रोड, सहारनपुर के उपचार में सहयोग करें। मानस कपिल SIDEROBLASTIC ANEMIA की बीमारी से ग्रसित है मानस कपिल की आयु 14 वर्ष लगभग है तथा कक्षा 10 का छात्र है। मानस का परिवार इस बीमारी पर काफी खर्च कर चुका है जिसके बाद आर्थिक स्थिति भी अब दयनीय हो गयी है अब इनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं रहीं है, जिससे की अब के इस बीमारी का उपचार करा सके। सर्वोदय हैल्थ केयर अस्पताल फरीदाबाद हरियाणा ने इस बीमारी के उपचार के लिए 2500000/- (पच्चीस लाख रूपये) का खर्चा बताया है जो कि यह परिवार नही एकत्र कर सकता। आप सभी से निवेदन है कि आगे बढ़कर परिवार की मदद करें जिससे इस बच्चे मानस को बचाया जा सके। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़